Info India News I Bhopal I जीवन में जिसने योग अपनाया, उसने स्वस्थ जीवन पाया: कृष्णा गौर
डॉक्टर गांगुली योग पीठ भोपाल द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्य स्तरीय जीवन शैली सम्मान के लिए भोपाल के कुछ व्यक्तियों का चयन किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में डॉ के एम गांगुली योग रत्न सेवा पुरस्कार 2024 प्रख्यात सर्जन डा अतुल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार शशांक दुबे ,लेखक अशोक मनवानी,माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली ज्योति रात्रे को प्रदान किए गए। उनकी सेवाओं के लिए जीवन शैली सम्मान दिया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर ,विधायक भगवान दास सबनानी और योग आचार्य डा पवन एवं डा ममता गुरु द्वारा सम्मान दिए गए। गौर ने कहा कि योग जीवन में खुशियां देता है। उन्होंने सभी सम्मानितों को बधाई दी। भोपाल की के एम गांगुली जी की योग विद्या पीठ प्रदेश की सबसे पुरानी योग संस्था है