Info India News I Paris Olympic 2024: स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक, भारत को मिला तीसरा मेडल
Paris Olympic 2024 भारत को पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में अपना तीसरा मेडल मिला. स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया. 451.4 अंक हासिल करते हुए उन्होंने भारत की झोली में यह मेडल डाला.
नई दिल्ली. भारतीय निशानेबाजों ने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया है. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत ने इस खेल में तीन पदक हासिल किया है. भारत को पेरिस ओलंपिक के छठे दिन 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में अपना तीसरा मेडल मिला. स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया. 451.4 अंक हासिल करते हुए उन्होंने भारत की झोली में यह मेडल डाला.
नीलिंग पोजिशन
भारतीय शूटर ने पहले सीरीज की शुरुआत 9.6 के साथ की थी इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगले चार शॉट 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 का लगाते हुए छठा स्थान हासिल किया. दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5, 10.1 के शॉट्स लगाए. शुरुआती 10 शॉट में से दो बार उन्होंने अंडर 10 मारा. तीसरी सीरीज में स्वप्निल ने बेहतर खेल दिखाते हुए 10.5, 10.4, 10.3, 10.2 और 10.2 का अंक हासिल किया. इस पोजिशन में कुल 153.3 अंक हासिल किया.
स्टैंडिंग पोजिशन
पहली सीरीज में भारतीय शूटर ने 9.5, 10.7, 10.3, 10.6, और 10.0 का शॉट लगाकर चौथे स्थान पर जगह बनाई है. आठवीं सीरीज में स्वप्निल ने 10.6, 10.3, 9.1, 10.1 और 10.3 शॉट्स लगाया. अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच चुके है.
एलिमिनेटर
स्वप्निल ने एलिमिनेटर के पहले शॉट को 10.5 मारा है. अब 8 में से सिर्फ 5 शूटर रह गए हैं. इनमें से ही तीनों मेडल का फैसला होगा. भारतीय शूटर ने 9.4 लगाया है और वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने मंगलवार को हुए क्वालीफायर राउंड में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग में कुल 590 के स्कोर करते हुए फाइनल में पक्की की थी. उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 अंक हासिल किए. इसी इवेंट में दूसरे भारतीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह का कुल स्कोर 589 रहा. महज एक अंक से वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. चीन के लियू युकून (594) ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई.