Info India News I ‘जो कह रहे 5 साल नहीं चलेगी मोदी सरकार…’, विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला
Amit Shah News: अमित शाह ने अपने भाषण में बीजेपी सरकार की तरफ से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की उपलब्धि भी गिनाई. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की बात कही.
Amit Shah Attack Opposition: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार आएगी. विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
अमित शाह ने आगे कहा कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्टाइक और एयर स्टाइक किया. कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया. देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है. आगे भी लोग काम पर भरोसा करेंगे.
कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया घर में कैद
वहीं गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरा को लेकर पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष गजनवी को हिरासत में लिया था. गजनवी का कहना है कि सुबह 6:30 बजे पुलिस उनके घर पहुंची और साथ चलने को कहा, लेकिन वह नहीं गए. इसके बाद पुलिस उनके घर पर ही बैठ गई और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया. दरअसल, गजनवी और उनकी टीम समय-समय पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस को अंदेशा था कि कहीं इस बार गजनबी अमित शाह को काले झंडे न दिखाएं. इसलिए उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया.
इस प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
अमित शाह ने अपने दौरे में जिस मनीमाजरा जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया है. उसे बनाने में 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे क्षेत्र में रहने वाले एक लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा. ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत, इस परियोजना का उद्देश्य निरंतर उच्च दबाव आपूर्ति के माध्यम से इसके भंडारण को कम करके पानी की बर्बादी को रोकना है. अमित शाह ने इसके अलावा कई और प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है.