Info India News I एमपी में कड़ाके की ठंड शुरू, कई जिलों में लुढ़का पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पचमढ़ी में तापमान लगातार गिर रहा है. भोपाल में भी रात का तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर पचमढ़ी में तापमान लगातार गिर रहा है. भोपाल समेत दूसरे शहरों में ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कश्मीर में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही जेट स्ट्रीम हवाएं इस ठंड की वजह हैं.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है, खासकर राजधानी भोपाल और पचमढ़ी जैसे इलाकों में. रविवार को पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि भोपाल समेत कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में आ रही हैं, जिससे ठंड और बढ़ रही है. पचमढ़ी समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
पचमढ़ी को छोड़कर भोपाल मप्र का दूसरा सबसे ठंडा शहर बन गया है, जहां शीतलहर का खतरा बरकरार है. रविवार को प्रदेश के पचमढ़ी शहर में रात का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जो 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मंडला में 7.5 डिग्री, उमरिया में 9 डिग्री, मलाजखंड में 9.1 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री, नौगांव में 9.6 और भोपाल में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं जबलपुर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. यहां सबसे कम तापमान 26.4 डिग्री जबलपुर में दर्ज किया गया.
भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल में प्रदूषण का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.