CM मोहन यादव ने नहीं लड़ा कुश्ती संघ का चुनाव? MP सरकार ने बताया ‘हार’ का सच!
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुश्ती संघ के चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था. डॉ यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए खुद भी अपना वोट नहीं डाला था.
भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष का चुनाव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लड़ा ही नहीं है. ये कहना है मध्य प्रदेश सरकार का. सरकार ने मुख्यमंत्री की हार की हार की खबरों को भ्रामक करार दिया है. सरकार का कहना है कि मोहन यादव को खुद भी अपना वोट डालने नहीं गए.
एमपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुश्ती संघ के चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था. डॉ यादव ने खुद भी अपना वोट नहीं डाला था हालांकि, सरकार ने भी माना है कि एमपी के मुख्यमंत्री का चयन होने से पहले महासंघ के चुनाव में उपाध्यक्ष के पद के लिए मोहन यादव ने नामांकन किया था. 13 दिसंबर नाम वापसी का आखिरी दिन था. मोहन यादव इससे पहले एमपी के सीएम चुन लिए गए. लेकिन वो अपना नामांकन वापस नहीं ले पाए. तकनीकी रूप से डॉ यादव भले ही लड़ाई में दिख रहे हों लेकिन उन्होंने उसके बाद खुद को इस दौड़ से दूर कर लिया था. यहां तक कि वो खुद भी वोट डालने नहीं गए.