Info India News I उज्जैन में 1-2 मार्च को होगी इन्वेस्टर्स समिट
मध्यप्रदेश में इस बार इन्वेस्टर्स समिट उज्जैन में होगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है। इसमें विशेष रूप से पर्यटन,कृषि और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। समिट में प्रदेशभर से ही नहीं,गुजरात, राजस्थान,महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों के निवेशक भी हिस्सा लेंगे। वहीं सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि साल 2024-25 में रोजगार मेलों के माध्यम से 90 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का भी लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने बताया कि डिंडोरी में श्री अन्न अनुसंधान संस्थान,उज्जैन में चना और ग्वालियर में सरसों अनुसंधान संस्थान की स्थापना से इन फसलों की देसी किस्मों के संरक्षण और नई किस्मों के विकास की नई राह खुलेगी। उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क,ऊर्जा उपकरण निर्माण,पीएम मित्र पार्क और मेडी सिटी के निर्माण का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा 100 स्कूलों में रोबोटिक्स और कोडिंग ट्रेनिंग के लिए विशेष लैब बनेगी। सीएम ने कहा कि मालवा से राजस्थान को जोड़ने के लिए पार्वती-कालीसिंध और चंबल नदी को मिलाकर विशेष लिंक परियोजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही राजस्थान सरकार के साथ एमओयू किया जाएगा। वहीं अगले वित्तीय वर्ष में महिला स्व-सहायता समूहों को 3,700 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक लिंकेज तथा लाड़ली शक्ति क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यवसाय के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक की बैंक क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाई जाएगी,उधर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित करीब 700 लोगों को नियुक्ति-पत्र देने के बाद अब कर्मचारी चयन मंडल से हुई 28 हजार भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द आने वाले हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे