Info India News I केन्द्रीय गृह मंत्री का खजुराहो विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारतीय वायु सेना के विमान से खजुराहो पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उनके साथ थे। खजुराहो विमानतल आगमन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं मिनिस्टर इन वेटिंग संपतिया उइके ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की अगवानी की। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री ,विधायक ललिता यादव, विधायक बिजावर राजेश शुक्ला, विधायक महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह, विधायक पवई प्रहलाद लोधी, विधायक गुनौर राजेश वर्मा, नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।