MP-आप जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ

Info India News I ‘आप जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ..,’ राहुल गांधी ने MP में क्यों कही ये बात, किससे है कनेक्शन

Bharat Jodo Nyay yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. वे 5 मार्च को शाजापुर और उज्जैन पहुंचे. उन्होंने शाजापुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोबाइल पर मेड इन मध्य प्रदेश लिखा हो और युवा उस पर केवल 15 मिनट रील देखें.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 मार्च को मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची. इस दौरान यहां उनकी नुक्कड़ सभा भी हुई. इस सभा में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा चीन के बने मोबाइल में व्यस्त हैं. वे दिन में सात सात घंटे रील देखने में लगे हुए हैं. में चाहता हूं कि हमारे युवा 15 मिनट रील देखें. जिस मोबाइल को वे इस्तेमाल कर रहे हों उन पर मेड इन मध्य प्रदेश लिखा हो. राहुल गांधी ने कहा, जबकि मोदी जी चाहते हैं कि आप दिन भर मोबाइल पर रहो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में ओबीसी, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 90% लोग हैं. आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. ये सामाजिक अन्याय है, जो देश की लगभग हर संस्था में हो रहा है. पेपर लीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है. पिछले 7 वर्षों में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है. इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है.

लापरवाह सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की जरूरत है.

पेपर लीक को कही ये बात

राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की तीन मुख्य वजह हैं, बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके अधीनस्थ सेवा चयन आयोग. सभी से मिले सुझावों को मिला कर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फूलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है, और बहुत जल्द हम आपके सामने अपना विजन रखेंगे. हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. युवाओं का भविष्य I.N.D.I.A. की प्राथमिकता है.