Info India News I MP की बड़ी खबरें: 2 IAS, 64 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, वल्लभ भवन अग्निकांड की जांच के लिए टीम गठित
Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 2 आईएएस अफसर और 64 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. तो वहीं भोपाल के वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan Fire) में लगी आग की घटना की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है
भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. आईएएएस विदिशा मुखर्जी को पर्यटन बोर्ड भेजा गया है. अभी विदिशा मुखर्जी हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ थीं. आईएएस जीडीए धुर्वे को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है. अभी वे बालाघाट में अपर कलेक्टर थे. महीप तेजस्वी सतना जिला पंचायत सीआईओ बनाए गए है. अभी सीएम ऑफिस में वे उपसचिव थे. तो वहीं राकेश शर्मा इंदौर में दुग्ध संघ के DGM बनाए गए हैं.
अभी वे मंदसौर में संयुक्त कलेक्टर थे. संदीप सोनी को उज्जैन से निवाड़ी भेजा गया है. वे महाकाल मंदिर प्रशासक थे. तो वहीं नमः शिवाय अरजरिया स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिस होंगे. अभी वे सागर में अपर कलेक्टर हैं.
वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की होगी जांच
वल्लभ भवन क्रमांक-1 के एक हिस्से में लगी आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के लिए राज्य शासन ने 7 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है. समिति प्राथमिक रिपोर्ट 3 दिन में पेश करेगी. वहीं विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वल्लभ भवन में लगी आग के संबंध में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ भवन में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। कलेक्टर भोपाल ने सूचना दी कि पुराने वल्लभ भवन में आग लगी है। मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर्स तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश यही होगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।