MP-किस तारीख को कहां होंगे चुनाव

Info India News I Lok Sabha Election 2024: एमपी में 85 साल की उम्र से ज्यादा के मतदाता घर से कर सकेंगे वोटिंग, जानें सबकुछ

MP Lok Sabha Polls: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में लोकसभा की 29 सीट पर चुनाव होंगे. इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 10 मतदाता लोकसभा चुनाव वोटिंग करेंगे. इनमें 2 करोड़ 90 लाख पुरुष और 2 करोड़ 74 लाख महिला मतदाता हैं.

भोपाल. लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में लोकसभा की 29 सीट पर चुनाव होंगे. इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा चुनाव वोटिंग करेंगे. इनमें 2 करोड़ 90 लाख पुरुष और 2 करोड़ 74 लाख महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 16 लाख 49 हजार वो मतदाता हैं जो 18 से 21 साल के हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 80 साल की जगह 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर जाकर वोट डलवाएंगे. राज्य में 2 लाख 89 हजार 503 मतदाता घर पर वोट डाल सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 19 मार्च को मीडिया को बताया कि 29 लोकसभा सीटों में सबसे कम मतदान केंद्र छिंदवाड़ा में 1934 हैं. सबसे ज्यादा मतदान केंद्र 2614 मंडला में हैं. सबसे ज्यादा वोटर इंदौर में 25 लाख 13 हजार 424 हैं. जबकि, सबसे कम मतदाता छिंदवाड़ा में 16 लाख 32 हजार 74 हैं. प्रदेश में 2 लाख 84 हजार 503 हथियारों के लाइसेंस हैं. इनमें से सवा लाख जमा हो चुके हैं. राज्य की कुल आबादी का 64.54 परसेंट हिस्सा वोटिंग करेगा. राज्य में 957 महिला प्रति हजार पुरुष मतदाता हैं. राजन ने बताया कि प्रदेश में 500 से ज्यादा नाकों पर चेकिंग की जा रही. लोकसभा चुनाव की ईवीएम लाने वाली सभी गाड़ियों पर जीपीस लगा होगा. हर गाड़ी की ट्रैकिंग की जाएगी. मतदान के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 प्रकार के किसी भी आईडी कार्ड से वोट डाल सकेंगे.

 

किस तारीख को कहां होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होंगे. 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को प्रदेश वोट डाल जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे. तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव होंगे. चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे. पूरे देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे.