Delhi-संजय सिंह जमानत पर रिहा

Info India News I दिल्ली शराब घोटाला: संजय सिंह की जमानत पर जेल से रिहाई, सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिजनों से मिले

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के परिवार से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा, मैं सतेंद्र जैन के घर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जेल का जवाब वोट से देंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के परिवार से मिले. उन्होंने सुनीता केजरीवाल व मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की. फिलहाल, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं

मनीष सिसोदिया के परिवार से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा, मैं सतेंद्र जैन के घर भी जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जेल का जवाब वोट से देंगे. संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया