MP-यात्रा से पहले चेक करें

Info India News I भोपाल से होकर दक्षिण भारत को जाने वाली 10 ट्रेनें 29 अप्रैल से कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

रेलवे से मिली सूचना के अनुसार, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड के मध्य में तीसरी ब्रॉडगेज रेल लाइन शुरू करने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसकी वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

भोपाल. 29 अप्रैल से दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल की 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. रेलवे से मिली सूचना के अनुसार, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड के मध्य में तीसरी ब्रॉडगेज रेल लाइन शुरू करने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसकी वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इस सूची में भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि ट्रेन की जानकारी कर ही यात्रा करें. पूछताछ के लिए 139 पर कॉल कर ट्रेन की सभी जानकारी प्राप्त करें.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
12641 कन्याकुमारी-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 मई, 03 मई, 08 मई, 15 मई और 17 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12642 हजरत निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 04 मई, 06 मई, 11 मई, 18 मई और 20 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07 मई, 14 मई और 21 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12644 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 03 मई, 10 मई, 17 मई और 24 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12645 एर्नाकुलम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 04 मई और 18 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 07 मई और 21 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
22645 इंदौर कोचुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06 मई और 20 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
22646 कोचुवेली इंदौर एक्सप्रेस 04 मई और 18 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
06509 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 06 मई, 13 मई और 20 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
06510 दानापुर-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01 मई, 08 मई, 15 मई और 22 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.