Info India News I Rewa Women Harassment: महिलाओं को दबंग क्यों कर रहे थे जिंदा दफन, रोंगटे खड़ी कर देगी कहानी, आरोपियों को बीजेपी एमएलए का साथ?
Rewa Women Crime: रीवा में दबंग रिश्तेदारों ने दो महिलाओं को जिंदा दफन करने की कोशश की. इस घटना में एक महिला करीब-करीब नाक तक दफन हो चुकी थी. अगर थोड़ी देर और हो जाती तो महिला को कुछ भी हो सकता था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा दफनाने की कोशिश की. अगर जरा सी देर हो जाती तो दोनों महिलाओं को कुछ भी हो सकता था. एक महिला तो नाक तक मुरम में दब ही गई थी. यह मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धार 308 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस कांड में डंपर चालक प्रदीप कोल, रिश्तेदारी में महिलाओं का ससुर लगने वाला गोकरण पांडेय और भतीजा पांडेय शामिल हैं.
रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर विपिन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दो आरोपी फरार हैं. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था. पुलिस इसी वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस कांड में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है. इस मामले में इलाके के बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति आरोपियों के बचाव में नजर आए. उन्होंने कहा कि यह मामला पारिवारिक जमीन का है. दोनों आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता हैं. विधायक प्रजापति ने कहा कि डंपर का टायर धंसने की वजह से मुरम महिलाओं पर गिरी. डंपर चलाने वाला महिलाओं को देख नहीं सका था. दोनों पक्षों में समझौता हो जाएगा.
आखिर मामला क्या है
गौरतलब है कि, यह मामला रीवा के मनगंवा थाना इलाके का है. यहां के कोठार में एक विवादित जमीन है. 20 जुलाई की दोपहर इस सड़क पर दबंग सड़क बनाने की कोशिश कर रहे थे. आशा पांडेय और उसकी देवरानी ममता पांडेय इसका विरोध करने पहुंच गईं. उनके यहां आते ही दबंगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने दोनों महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की. दबंगों ने उनके ऊपर मुरम गिराकर उन्हें जिंदा दफन करने की कोशिश की.
BJP का जंगलराज
मध्य प्रदेश के रीवा से मानवता को शर्मसार करता एक वीडियो सामने आया है।
यहां जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की।
ये वीडियो BJP सरकार में लचर कानून व्यवस्था और महिला विरोधी सोच का एक और सबूत है।
इस घटना ने फिर साबित कर… pic.twitter.com/7rdbGRAM5d
— Congress (@INCIndia) July 21, 2024