Info India News I वृष राशि में चलेंगे उल्टी चाल मौसम में होगा फिर बदलाव
भोपाल। धर्म ,समाज ,शिक्षा आदि के कारक ग्रह गुरु नो अक्टूबर बुधवार रात्रि 8।50 से वक्री होंगे, गुरु की उल्टी चाल से मौसम में बदलाव होगा, बारिश के योग बनेंगे, धर्म समाज के क्षेत्र में भी उन्माद देखने को मिलेगा शत्रु राशि में वक्री गुरु का प्रभाव धार्मिक क्षेत्र में धर्म स्थानों में संघर्षपूर्ण स्थितियां निर्मित कर सकता है
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के संचालक पंडित विनोद गौतम ने बताया कि गुरु आगामी 28 जनवरी 2025 तक उल्टी चल चलेंगे अर्थात 101 दिन गुरु वक्रगामी स्थिति में देश दुनिया पर प्रभावित करेंगे ।वर्तमान समय पर चल रहे धर्म, कर्म के कार्य एवं प्रयागराज महाकुंभ मेला की स्थिति को देखते हुए गुरु का वक्री होना संकटकारी है ऐसे में प्रयागराज कुंभ में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाने के साथ टकराव की स्थितियां निर्मित होने की संभावना है ।गुरु के वक्री होने के समय मौसम में अचानक परिवर्तन होगा जिससे 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कई जगह वारिस होगी। 11 अक्टूबर तक वर्षा का अंतिम नक्षत्र हस्त चलेगा , इसके पश्चात मानसून की विदाई होगी, इस दौरान फसलों को नुकसान से बचने के लिए किसान भाइयों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है
पंडित गौतम के अनुसार वक्री गुरु राशियों पर भी प्रभाव करेंगे 9 अक्टूबर से 28 जनवरी2025 ई तक तक गुरु उल्टी चाल में रहेंगे। शनि पूर्व से वक्री चाल चल रहे हैं
राशियों पर प्रभाव
मेष -शुभ समाचार धन लाभ
वृष-शरीर कष्ट स्थानांतरण
मिथुन- व्यर्थ की चिंता सहयोग
कर्क- स्वास्थ्य चिंता धोखा
सिंह -धन लाभ सफलता
कन्या- रोग प्रॉपर्टी से लाभ
तुला- चिंता निवारण धन वृद्धि
वृश्चिक- भूमि लाभ प्रतिष्ठा
धनु- यात्रा कष्ट पुत्र सुख
मकर -शुभ प्रसंग यात्रा परेशानी
कुंभ- श्रम अधिक लाभ
मीन -मेहमान आगमन मतभेद
ज्योतिषाचार्य
पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल
9827 322068