California-हिंदुओं वापस जाओ- नफरती मैसेज

Info India News I ‘हिंदुओं वापस जाओ…’, कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में लिखे गए नफरती मैसेज, की गई तोड़फोड़ BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर को ‘हिंदुओं वापस जाओ’ मैसेज लिखकर अपवित्र किया गया है

कैलिफोर्निया (California) में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को बुधवार को हिंदू विरोधी मैसेज लिखे गए. अमेरिका में आठ दिनों के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है BAPS पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि सैक्रामेंटो में उनके मंदिर को ‘हिंदुओं वापस जाओ’ मैसेज लिखकर अपवित्र किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट में BAPS ने कहा, “हम शांति के लिए प्रार्थना करते हुए नफरत के खिलाफ एकजुट हैं.”

मामले के बाद, हिंदू समुदाय के लीडर सैक्रामेंटो स्थित मंदिर में प्रार्थना समारोह के लिए एकत्र हुए और “शांति और एकता” का आह्वान किया.

इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के बाहर सड़क और साइनेज पर अपशब्द लिखे गए थे. मेलविले सफोक काउंटी में स्थित है और नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजियम से करीब 28 किलोमीटर दूर है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था.