Info India News I पुलिस विभाग में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है बेहतरीन अवसर, बढ़िया मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri CGPSC Recruitment 2024: पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Govt Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
CGPSC Recruitment 2024: पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, और प्लाटून कमांडर सहित विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सीजीपीएससी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 341 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो 21 नवंबर तक या उससे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इन पदों पर होगी बहाली
सूबेदार- 19 पद
सब-इंस्पेक्टर- 278 पद
सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)- 11 पद
प्लाटून कमांडर- 14 पद
सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट)- 4 पद
सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज)- 1 पद
सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)- 5 पद
सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम)- 9 पद
कुल पदों की संख्या- 341
सीजीपीएससी के तहत पुलिस विभाग में नौकरी पाने की आयु सीमा
सीजीपीएससी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
पुलिस में नौकरी पाने की योग्यता
सूबेदार: किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच), और प्लाटून कमांडर: उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) और सब-इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट्स अंडर क्वेश्चन): मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम): BCA या B.Sc. (कंप्यूटर) में ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट