Info India news I Delhi I New Year 2024 : नए साल पर फैमिली के साथ घूमने का है प्लान, तो दिल्ली में ये जगहें हैं बेस्ट
नए साल के आगमन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. नए साल को लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. कोई घूमने का प्लान बनाता है, तो कोई पार्टी. अगर आप भी इस साल घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां पूरा परिवार जा सके. तो चलिए यहां जानते हैं दिल्ली में कहां-कहां घूमना चाहिए.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित रेल म्यूजियम बच्चों के लिए घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर स्थान है. जहां बच्चों के लिए इंजॉय करने के साथ टॉय रेल की भी व्यवस्था की गई है. यह म्यूजियम मंगलवार से रविवार तक 10 से 5 बजे शाम तक खुला रहता है. इस बीच आप यहां कभी भी और किसी भी दिन जा सकते हैं. यहां बच्चों की टिकट 10 से 20 रुपए और बड़ों की टिकट 50 से 100 रुपए है. यहां आपको रेलवे से जुड़ी तमाम रोचक कहानियां जानने को मिलेगी. यहां जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन मोती बाग है
दिल्ली में स्थित चिड़ियाघर है, जिसे नेशनल जूलॉजिकल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. इस पार्क में आपको एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भारतीय गैंडे और लाल जंगली मुर्गी जैसी कई वन्यजीव प्राणियों को देख सकेगें. इस जगह पर खाने पीने के लिए भी कैंटीन की व्यवस्था की गई है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क की एंट्री फीस की बात करें, तो व्यस्क पर्यटकों के लिए 40 रुपए और बच्चों के लिए 20 रुपए है. इसकी टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से 4.30 बजे तक खुली रहती हैं. यह हर शुक्रवार और पब्लिक हॉलिडे में बंद रहता है.
दिल्ली एनसीआर से सटे फरीदाबाद के पास स्थित कैंप वाइल्ड धौज मंगर गांव में अरावली पहाड़ियों की तलहटी में मौजूद है, जोकि एक एडवेंचर कैम्प है. यह जगह दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक अच्छा पिकनिक स्पॉट माना जाता है. जहां आपको इंजॉय करने के लिए रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स और रिवर क्रॉसिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं. और यहां आपको अलग-अलग वन्यजीव भी देखने को मिल जाएंगे.
दिल्ली के दिल कहे जाने वाली कनॉट प्लेस में स्थित म्यूजियम ऑफ इल्यूजन है, जिसे एक वैश्विक संग्रहालय के नाम से जानते हैं. यह दुबई, न्यूयार्क, टोरंटो, पेरिस व इंस्तांबुल समेत विश्व के 15 शहरों में पहले से मौजूद है. जहां बच्चों से लेकर बढ़ों तक इंजॉय करने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. वहीं यह भारत में इस तरह का यह पहला संग्राहलय है. यहां जाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है
साउथ दिल्ली के मध्य इलाके में बना सुंदर सा लोधी गार्डन है, जहां दिल्लीवासी सुकून की सांस लेते हैं. जोकि 90 एकड़ में फैला हुआ है, जहां आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ साल के पहले दिन खूब इंजॉय कर सकते हैं. जहां आपको गार्डन के साथ एक सुंदर झील का नजारा भी देखने को मिलेगा. इस गार्डन में आपको कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होगी. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन जोर बाग है.