IIN-बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव

Info India News I अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव, दिखे हल्के लक्षण, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट आया है. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां खुद को आइसोलेट करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस का कहना है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां खुद को आइसोलेट करेंगे.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि लास वेगास में अपने अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है. उन्हें हल्के लक्षण हैं. अब वह डेलावेयर लौटेंगे, जहां वे खुद को आइसोलेट करेंगे तथा इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करना जारी रखेंगे

व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी ऑफिस के सभी काम करना जारी रखेंगे. लाटिनो सिविल राइट्स संगठन ने कहा कि जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एक निर्धारित कार्यक्रम में नहीं बोल पाएंगे

वहीं, बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने से चुनाव कैंपेन पर असर पड़ सकता है. डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है. बीते दिनों ट्रंप पर जानवेला हमले के बाद उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में बाइडेन उन्हें और पिछड़ सकते हैं