IND vs SA Test Match Day 2: इतने रनों पर पवेलियन लौटी टीम इंडिया; केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
IND vs SA Test Match Day 2: गेंदबाजी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 5 विकेट चटकाए. खराब मौसम के वजह से 26 दिसंबर को सिर्फ 59 ओवर की ही खेल हो पाया.
IND vs SA Test Match Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच में पहली पारी में 245 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. भातर के तरफ से विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ पहले टेस्टे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है. हालांकि शतक बनाने के बाद तुरंत आउट हो गए. राहुल ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उनकी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया दो सौ के आंकड़े के पार जा सकी.
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन खराब मौसम और लाइट के वजह से जब रोका गया था, तब केएल राहुल 70 रन और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज बिना खाता खोलो खेल रहे थे. टीम इंडिया के तरफ से विराट कोहली ने 38, शार्दूल ठाकुर 24 औ श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए थे.