India -माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन

Info India News I Microsoft Server Down: इंदौर एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट कैंसिल

Microsoft Service Outage Updates: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दिखा. ग्वालियर एयरपोर्ट से 2 और इंदौर एयरपोर्ट से फिलहाल 8 फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. तो वहीं रायपुर में भी कुछ फ्लाइट डिले हो गई है.

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी का असर फ्लाइट, एयरपोर्ट, शेयर बाजार, बैंक से लेकर कई सेक्‍टर पर पड़ा. लोगों को फ्लाइट की बुकिंग और चेक इन का स्टेट नहीं पता चल रहा है. इस टेक्निकल ग्लिच का असर मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक की फ्लाइट सर्विस पर पड़ा है. ग्वालियर एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट लेट हो गई है तो कुछ को कैंसिल कर दिया गया है. तो वहीं इंदौर एयरपोर्ट से कई कंपनियों की फ्लाइट टेकऑफ ही नहीं कर पाई. पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए. इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवी अहिल्या विमानतल पर यात्री का परेशान रहे. यात्रियों को एयरलाइंस की जानकारी नहीं मिल रही है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई तकनीकी समस्या की वजह से एयरपोर्ट में भी सेवाएं प्रभावित हो गई है. ऑनलाइन सिस्टम ठप हो गया है. इसके बाद प्रबंधन की तरफ से यात्रियों को मैन्युअल जानकारी दी गई. बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में 25 से अधिक फ्लाइट हर दिन टेकऑफ करती है. 6500 से अधिक पैसेंजर्स यहां से ट्रैवल करते हैं. एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट 15 मिनट लेट हुई है. फिलहाल प्रबंधन का कहना है कि ये वर्ल्ड वाइड समस्या है. कब तक समस्या दूर होगी, फिलहाल कहा नहीं जा सकता.

ग्वालियर में फ्लाइट कैंसिल

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी का असर ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला. मुंबई- ग्वालियर Indigo फ्लाइट 1 घंटे लेट आई. ग्वालियर- मुंबई Indigo फ्लाइट अब 1 घंटे लेट जाएगी. दिल्ली-ग्वालियर-बंगलौर Air India फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. तो वहीं बंगलौर-ग्वालियर- दिल्ली Air India फ्लाइट भी आज टेकऑफ नहीं करेगी.