Info India News I UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का है कानपुर से खास कनेक्शन, ऐसे बदली राह
उत्तर प्रदेश सेवा आयोग के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. आदित्य का कानपुर से भी खास कनेक्शन रहा है. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की है.
यूपीएससी 2023 में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया में प्रथम स्थान पाया है. आदित्य के प्रथम आने पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है. वहीं आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से हुई है तो, वहीं 12वीं के बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से की है.
आईआईटी कानपुर देश के टॉप इंस्टिट्यूट में शुमार है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आईआईटी कानपुर का पूरे विश्व भर में डंका बजता है. यहां से पहले भी कई यूपीएससी के टॉपर निकल चुके हैं. आदित्य ने भी अपनी बीटेक और एमटेक आईआईटी कानपुर से किया है. आईआईटी कानपुर के मीडिया सेल ने बताया कि वर्ष 2014 में आदित्य ने आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था. यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डुएल डिग्री ली है जिसमें बीटेक और एमटेक दोनों शामिल हैं. 2014 से 2019 के बीच में उनकी पढ़ाई आईआईटी कानपुर से हुई है.
आदित्य श्रीवास्तव ने 2014 में जे ईई एडवांस में ऑल इंडिया 386वीं रैंक प्राप्त की थी. इसके बाद उन्हें आईआईटी कानपुर में दाखिला मिला. इसके साथ ही उन्हें कई और ओलंपियाड और मेंटरशिप स्कीम में भी वह सेलेक्ट हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उनका ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त रहा और इंडियन नेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के लिए उन्होंने क्वालीफाई किया था. इसके साथ ही उन्हें 2013 में केवीपीवाई मेंटरशिप स्कीम में वह सेलेक्ट हुए थे. वहीं, वर्ष 2014 से 2019 के बीच 5 साल में उन्होंने आईआईटी कानपुर में रहकर पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग समेत कई चीजों पर सर्टिफिकेट कोर्स भी यहां से किए हैं.
आईआईटी कानपुर के एलुमनाई आदित्य श्रीवास्तव के यूपीएससी में देश में पहला स्थान आने पर आईआईटी कानपुर में भी खुशी का माहौल है. आदित्य ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में टॉप किया है और वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर तैनात हैं. उनके पिता सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में कार्यरत हैं.