India-विधानसभा फॉर्मूले पर बीजेपी

Info India News I Loksabha Election: विधानसभा फॉर्मूले पर BJP, सीनियर नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी, ये राज्यसभा सांसद भी लिस्ट में

बीजेपी विधानसभा चुनावों की तरह बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. बीजेपी का मानना है कि इस रणनीति से विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी फायदा मिल सकता है.

लोकसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम वक्त रहा गया है. ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में कई ऐसे राज्यसभा सांसद के भी नाम होंगे, जो केंद्र में मंत्री हैं.

बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं और खासकर उन लोगों को जिनका राज्यसभा में तीसरा कार्यकाल है, लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा है. ताकि वे संसद में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकें. इनमें वे नेता भी शामिल हैं जो मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.  सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसे नेताओं को अपनी पसंद की सीट चुनने की छूट दी गई है. पार्टी से जुड़े सूत्र ने बताया कि यह फैसला बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की अध्यक्षता में हुई संगठनात्मक बैठक में लिया गया.

विधानसभा फॉर्मूले पर बीजेपी
बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया, जहां भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चार केंद्रीय मंत्रियों समेत 18 सांसदों को मैदान में उतारा था. सूत्रों के मुताबिक, इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले. उन्होंने कहा, कम से कम एक मौजूदा केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के कम से कम दो दिग्गजों को दिल्ली से मैदान में उतारे जाने की उम्मीद है.