MP-अब एमपी में बाल योगी

Info India News I Bhopal I राज्यसभा नामांकन: ‘नाम की घोषणा के वक्त हनुमान की पूजा कर रहा था,’ भोपाल में बोले बाल योगी संत उमेश

बीजेपी ने उज्जैन के वाल्मीकि आश्रम के बाल योगी संत उमेश नाथ को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इसे लेकर उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे राज्यसभा भेजकर समरसता का संदेश दिया है. इससे वाल्मीकि समाज खुश है. देश में सामाजिक समरसता का जो आंदोलन हमने तीस साल से चलाया है उस पर पीएम मोदी जी ने अच्छे से ध्यान दिया है. देश के वाल्मिकी बंधुओ की ओर से मैं उन्हें ढेर सारा धन्यवाद और आशीर्वाद देता हूं. उन्होंने कहा कि भारत सनातन से हिन्दु राष्ट्र है. नामांकन पत्र भरने के बाद प्रशंसकों ने उनका भोपाल में ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया.

बाल योगी संत उमेश नाथ ने कहा कि समरसता का काम समदृष्टि है, जो पीएम नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सबका विकास कर रहे हैं. उनकी सोच ऊंची है. उनका विचार ऊंचा है.उसी भावना को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सार्थक किया है. हम दोनों को खूब सारा आशीर्वाद देते हैं और धन्यवाद देते हैं. उनसे जब पूछा गया कि जब पहली बार राज्यसभा के लिए नाम की घोषणा हुई तो उन्हें कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि साधु संन्यासी इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता. समाज के लोगों को और देश को प्रसन्नता है, तो हम भी खुश हैं.

नाम की घोषणा के वक्त पूजा में लीन थे महाराज उमेश
उनसे जब पूछा गया कि उनका नाम की घोषणा के वक्त वे क्या कर रहे थे, तो उन्होंने कि मैं उस वक्त भगवान हनुमान की पूजा कर रहा था. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन गया है. अयोध्या में राम आ गए हैं. इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. गौरतलब है कि आज बीजेपी की ओर से उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर और डॉ. एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किए. वहीं, कांग्रेस की ओर से अशोक सिंह ने नामांकन भरा.