Info India News I बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार हाथी मृत पाए गए
29 अक्टूबर 2024 की दोपहर नियमित गश्त के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को खितौली और पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के RF384 और PF 183A में कुल 4 जंगली हाथी मृत मिले।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद टीमों के साथ आसपास के इलाके की तलाशी ली गई और 5 और हाथी अस्वस्थ हालत में जमीन पर पड़े मिले। इस झुंड में 13 हाथी बताए गए जिनमें से 4 की मृत्यु हो गई (1 नर 3 मादा) 5 अस्वस्थ हैं और 4 स्वस्थ पाए गए। सभी संभावनाओं को देखते हुए इलाके की तलाशी ली जा रही है।
बांधवगढ़, संजय और स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर के वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और वन्यजीव पशु चिकित्सक की मेडिकल टीम जंगली हाथियों का सभी संभव तरीकों से इलाज कर रही है। STSF जबलपुर एवं भोपाल की टीम भी जांच करने हेतु स्थान पर पहुंची है।
पार्क प्रबंधन एवं वन्यजीव चिकित्सक लगातार भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों से भी लगातार परामर्श लिया जा रहा है। अस्वस्थ हाथियों का उपचार जारी है