MP-उपचुनाव में गुंडागर्दी

Info India News I MP-CG By Election Live: विजयपुर उपचुनाव में गुंडागर्दी के आरोप, वीडी शर्मा बैठे घरने पर

MP-Chhattisgarh Voting Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. दोनों राज्यों की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

MP-CG By-Election Voting Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच है. बुधनी में बीजेपी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल उम्मीदवार हैं. जबकि विजयपुर में बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा ​​को मैदान में उतारा है. वहीं छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉक.