MP-कांग्रेस को झटका

Info India News I लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को झटका, दो पूर्व विधायकों-पूर्व सांसद सहित 600 लोग बीजेपी में शामिल

MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस बिखरती जा रही है. उसके पुराने लोग साथ छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में 28 मार्च को दो पूर्व विधायक और पूर्व सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल हुए राम लखन सिंह 4 बार भिंड से सांसद रहे हैं.

Bhopal I  लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है. दो पूर्व विधायक और पूर्व सांसद बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पार्टी में शामिल हुए राम लखन सिंह 4 बार भिंड से सांसद रहे हैं. वे बसपा के राष्ट्रीय प्रचारक भी रहे हैं. उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और अजय यादव ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब से नरोत्तम मिश्रा के पास काम आया है तब से अब कोई अंचल नहीं बचा जहां से नेता बीजेपी में शामिल न हुए हों. आप सब जहां भी होंगे, वहां पार्टी आपका उपयोग करेगी. हम सबको आज से ही काम संभालना है. हम सभी प्रत्याशियों को जिताएंगे.

इस मौके पर नई जॉइनिंग समिति के संयोजक और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में पूर्व सांसद डॉ. राम लखन सिंह, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अनेक कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है.

छिंदवाड़ा में भी नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
गौरतलब है कि 27 मार्च को भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थामा था. छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में स्थानीय पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंत समेत कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस मौके पर बीजेपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक “विकसित भारत” बनाने के विजन में अपना योगदान देने और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाने के संकल्प के साथ सभी बीजेपी में शामिल हुए.