MP-कूनो से भागा चीता अग्नि मिला राजस्थान में

Info India News I राजस्थान में मिला MP के कूनो से भागा चीता अग्नि

20 स्पेशलिस्ट की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, रिजर्व जोन में छोड़ा गया

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता अग्नि राजस्थान में मिला। वह सोमवार दिनभर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे जंगल में घूमता रहा। शाम को बॉर्डर पार कर राजस्थान से सटे बारां जिले के कैलबाड़ा इलाके में पहुंच गया। यहां वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया। चीते को पिंजरे में बंद कर रात करीब 8.30 बजे कूनो लाया गया। यहां मेडिकल चेकअप के बाद उसे कूनो के रिजर्व जोन में छोड़ा गया।

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुराल आर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अग्नि तीन दिन से लापता था। वह कराहल और आवदा इलाके के जंगल से निकलकर कैलबाड़ा तक पहुंच गया था। राजस्थान में पहुंचने के बाद वन विभाग और चीता टास्क फोर्स के अमले ने उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया।

कूनो से 20 लोगों की टीम पहुंची

चीता अग्नि की लोकेशन सोमवार को ट्रेस होने के बाद कूनो से 20 स्पेशलिस्ट की टीम बारां पहुंची। इसी टीम ने चीते को ट्रेंकुलाइज किया। बताया जा रहा है कि चीता राजस्थान की सीमा के 15 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गया था।