MP-तीसरे चरण के 3 नेता

Info India News I तीसरे चरण के 3 दिग्गज: मध्य प्रदेश में सिंधिया, शिवराज और दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में तीन दिग्गज मैदान में हैं. यहां बीजेपी के सामने सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है तो कांग्रेस के सामने अपनी खोई जमीन वापस लाने की चुनौती है. इस चरण में दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान हैं तो गुना सीट पर शाही परिवार के चिराग ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं.

मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह सीटों पर 63.33 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि यहां इससे अधिक मतदान होने की उम्मीद थी. पहले चरण को पार करके मध्य प्रदेश का चुनावी रण अब दूसरे और तीसरे चरण की ओर बढ़ गया है. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल और भोपाल में चुनाव होंगे. पहले तीसरे चरण में केवल आठ सीटों पर मतदान होना था लेकिन बैतूल में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु के कारण दूसरे चरण में इस सीट पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था और इस प्रकार अब तीसरे चरण में कुल नौ सीटों पर मतदान होगा. इस चरण की नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस सहित कुल 144 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

तीसरे चरण में गुना, विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला होगा. गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अपने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

तीसरे चरण की नौ सीटों के लिए 144 उम्मीदवारों ने कुल 223 नामांकन पत्र दाखिल किये. शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन 61 उम्मीदवारों ने 99 नामांकन पत्र दाखिल किये.

पहले चरण में छह लोकसभा सीटों पर 63 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीट पर शुक्रवार को 63.33 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की 29 लोकसभा सीट में से शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ. ये छह लोकसभा क्षेत्र 13 जिलों में तथा 47 विधानसभा क्षेत्र में फैले हैं.

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान सम्पन्न होगा. पहले चरण में छह सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छह सीट टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल और भोपाल में चुनाव होंगे. चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.