MP-सीएम मोहन की पसंद, नया मुख्य सचिव

Info India News I MP News: मध्य प्रदेश को मिला नया मुख्य सचिव, जानें कौन हैं सीनियर आईएएस अनुराग जैन, क्यों हैं सीएम मोहन की पसंद?

MP News: आखिरकार मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की तलाश पूरी हो ही गई. सीनियर आईएएस अनुराग जैन प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पसंदीदा अधिकारी हैं. इस पदस्थापना के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग जल्द जारी करेगा.

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पसंदीदा और मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी 1989 बैच के अनुराग जैन राज्य के अगले मुख्य सचिव होंगे. इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग जल्द जारी करेगा. गौरतलब है कि जैन मध्य प्रदेश के 35 वें चीफ सेक्रेटरी होंगे. वे कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं. बताया जाता है कि वे पीएमओ में भी जॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं. उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला था. वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे. जैन मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा की जगह लेंगे. राणा का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है.

खास बात यह है कि सरकार जैन को मुख्य सचिव बनाने के लिए किसी भी अफसर को सुपर सीड नहीं करेगी. सरकार ने जैन की वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए उन्हें मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, आईएएस अनुराग जैन को चीफ सेक्रेटरी बनाने पर विचार करीब-करीब 9 महीने पहले हुआ था. उस वक्त उनकी मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हुई थी. दोनों ने नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में चर्चा की थी. उसके बाद माना जा रहा था कि वे प्रदेश का रुख करेंगे. जैन फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर थे. वे साल 2020 के मई महीने में दिल्ली गए थे. सरकारी महकमे में उनके मुख्य सचिव बनने की चर्चा उस वक्त भी हुई थी, जब पूर्व मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन दिया गया था.

 

पूर्व सीएम शिवराज के भी सचिव रहे
गौरतलब है कि सीनियर आईएएस अनुराग जैन करीब दस साल पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी रहे. उन्हें केंद्र सरकार ने रोड, ट्रांसपोर्ट-हाईवे मंत्रालय मिनिस्ट्री का संयुक्त सचिव बनाया था. इसके अलावा जैन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव भी रहे. उन्होंने दो बार ये पदभार संभाला था. वे राजधानी भोपाल के कलेक्टर भी थे. उन्हें वित्तीय मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. साल 2019 में कमलनाथ सरकार ने भी उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी थी.