Info India News I 14 साल का ‘वनवास’ खत्म कर क्यों राजनीति में आए, बॉलीवुड एक्टर गोविंद ने बताई वजह? कहा- टिकट मिलने की उम्मीद से नहीं आया
Govinda News:गोविंद ने कहा कि मैं टिकट मिलने की उम्मीद से नहीं आया हूं, बल्कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसको मैं ईमानदारी से निभाउंगा. अगर मौका मिलता है तो तैयार रहूंगा लड़ने के लिए, लेकिन मैं टिकट मिलने की उम्मीद से शिवसेना में नहीं शामिल हुए हूं.
बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. चर्चा है कि उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम में शिव सेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है. गोविंदा ने बुधवार रात शिवसेना पदाधिकारी और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी. हेगड़े ने कहा था कि गोविंदा ने राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की इच्छा व्यक्त की थी.
औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल होने के बाद गोविंदा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह 14 साल के ‘जंगल’ के बाद सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 14 सालों के वनवास के बाद मैं राजनीति में इसलिए आया हूं, क्योंकि पिछले 10 सालों में जो काम हुआ, जो औरा है उसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. मोदी जी ने जो रामराज्य लाया है और मुम्बई में पिछले दो सालों में जो औरा देखने को मिला है एकनाथ शिंदे जी का उसके चलते मैंने शिवसेना ज्वाइन की है.
गोविंद ने कहा कि मैं टिकट मिलने की उम्मीद से नहीं आया हूं, बल्कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसको मैं ईमानदारी से निभाउंगा. अगर मौका मिलता है तो तैयार रहूंगा लड़ने के लिए, लेकिन मैं टिकट मिलने की उम्मीद से शिवसेना में नहीं शामिल हुए हूं.
गोविंद ने कहा कि मुझसे जो सहयोग पार्टी के लिए होगा वो मैं ईमानदारी से करूंगा. मेरे यहां आने से काफी लोगों को मिर्ची लगी है.उनकी पर्ची भी फट गई है. आपको बता दें कि 2004 के आम चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. हालांकि, अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद, गोविंदा ने फिर से अभिनय करना शुरू कर दिया और उसके बाद कभी राजनीति में नहीं आए.