Nepal Plane Crash Video: पहले हवा में कागज की तरह लहराया, फिर जमीन से टकरा कर बन गया आग गोला, नेपाल विमान हादसे से पहले हुआ कुछ ऐसा
Nepal Plane Crash Video हादसे के बाद घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो भयानक मंजर दिख रहा है कि कैसे विमान पहले हवा से जमीन की तरफ आता है और फिर धरती से टकराने के बाद आग के एक गोले में तब्दील हो जाता है। CCTV फुटेज में ठीक वही पल दिखाई दे रहा है, जब सुबह 11 बजे के आसपास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया और उसमें से धुआं उठने लगा।