Info India News I पहले अमृत स्नान का पूरा शेड्यूल.. अखाड़े किस-किस टाइम नहाएंगे
महाकुंभ मेला में अखाड़े का स्नान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. तो अगर आप भी पहले अमृत स्नान के लिए महाकुंभ आए हैं या वहां मौजूद हैं और संगम में डुबकी लगाने की सोच रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़ लेनी चाहिए.
इलाहाबाद : महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन की एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया है. श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. संगम वह स्थान है, जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं. लेकिन 144 साल बाद दुर्लभ संयोग वाले इस महाकुंभ का पहला सबसे अहम स्नान कल है. जिसे अमृत स्नान भी कहा जाता है. पहले इसे महाकुंभ शाही स्नान कहा जाता था. कल अखाड़ों का पहला अमृत स्नान है, जिसके लिए बाकायदा मेला प्रशासन की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें सभी अखाड़ों को टाइम स्लॉट के अनुसार स्नान का वक्त दिया गया है.
अखाड़े का स्नान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.
सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे.
-महानिर्वाणी अखाड़े के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी स्नान करेगा.
-सुबह 7:05 पर निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा स्नान करेगा.
-सुबह 8:00 बजे जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा और पंच अग्नि अखाड़ा स्नान करेगा.
इसके बाद सुबह 10:40 पर बैरागी अखाड़े स्नान करेंगे.
-इनमें सबसे पहले 10:40 पर श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा स्नान करेगा.
-11:20 पर श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा स्नान करेगा.
-12:20 पर श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा स्नान करेगा.
सबसे आखिर में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे..
-दोपहर 1:15 पर श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा स्नान करेगा.
-दोपहर 2:20 पर श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन स्नान करेगा.
-सबसे आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा दोपहर 3:40 पर स्नान करेगा.
सभी अखाड़ों के साधु–संतों के स्नान कर लेने के बाद ही आम श्रद्धालु संगम में जाकर स्नान कर पाएंगे.