Info India News I अमरोहा में मालगाड़ी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन बंद
Amroha Latest News: यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतर गए. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है. इस रेल हादसे के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदले गए. रास्ते में चल रही ट्रेनों को भी रोका गया है.
अमरोहा. यूपी के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मालगाड़ी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतर गए है. जिस कारण दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित है. मालगाड़ी ट्रैक से उतरने से बड़ा हादसा होने से टला. दिल्ली लखनऊ दोनों रेलवे लाइन बंद है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर मौजूद है.
जानकारी के मुताबिक, इस रेल हादसे के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदले गए. रास्ते में चल रही ट्रेनों को भी रोका गया है. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है. बता दें मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे है. मालगाड़ी मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही थी.