Kanwar Yatra Row: योगी सरकार के आदेश पर भड़के शंकराचार्य, यूपी उप-चुनाव से पहले बोले- आप तो…
Kanwar Yatra Row: सावन की शुरुआत 22 जुलाई, 2024 से हुई. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बाजेपी सरकार का दावा है कि श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा और सुगम दर्शन के खास इंतजाम किए गए हैं.
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के फैसले पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी आपत्ति जताई है. उप-चुनाव से पहले उन्होंने इस नियम (जिस पर भोजनालय विवाद पनपा) को लेकर कहा कि इसे अचानक से नहीं लाया जाना चाहिए था. आइए, जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है:
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आपको अचानक से इस तरह का नियम नहीं लाना चाहिए था.” सरकार को सुझाव देते हुए वह आगे बोले कि पहले कोई शिक्षा का वर्ग चलाया जाना चाहिए था. कांवड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए था.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुसार, कांवड़ियों को समझाया जाना चाहिए था कि शास्त्र के अनुसार पवित्रता की जरूरत होती है लेकिन आप तो डीजे बजवा रहे हैं. आप तो उन्हें उछलवा रहे हैं और कुदवा (नाच-गाने के संदर्भ में) रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में कांवड़ियों की धार्मिक भावना कैसे आएगी. हमें ऐसे लगता है कि इस तरह का नियम बनाने से विद्वेष फैलेगा.
शंकराचार्य ने कहा, “हमारी सोच पर बहुत सारे हिंदू कहेंगे कि हम कैसी बात कर रहे है लेकिन जो सच है वही तो कहेंगे. हम कैसे कह दें कि यह (सरकार का नियम) सही है? आप जब हिंदू-मुसलमान की भावना तेज करेंगे तब लोगों में भेद आ जाएगा. हर समय वे चीजों को हिंदू-मुसलमान की दृष्टि से देखेंगे और उनमें कड़वाहट आएगी और टकराव पैदा होगा.”