World-डोनाल्ड ट्रंप की जोरदार जीत

Info India News I कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें- क्या बोले दुनियाभर के नेता?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जोरदार जीत हासिल की है. इस जीत पर उन्हें दुनिया भर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं. इनमें भारत, यूक्रेन, इजरायल, जर्मनी समेत कई देश शामिल हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में इसे अमेरिका वासियों की जीत बताते हुए सीनेट पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है. इसके साथ ही दुनियाभर के नेताओं की तरफ से ट्रंप के लिए बधाई संदेश आने लगे हैं. इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू शामिल है. आइए जानते हैं कि ट्रंप की जीत पर किसने क्या कहा

भारत

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत -अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.

इजरायल

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक्स पर लिखा कि प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. ये इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन की एक शक्तिशाली पहचान है. यह बहुत बड़ी जीत है.

रूस 

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी है. उन्होंने कहा हम बेहद सावधानी से परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. इसके अलावा वहां के नेताओं के बयान का भी आकलन कर रहे हैं, जिसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे. इसके अलावा वहां के नेताओं के बयान का भी आकलन कर रहे हैं, जिसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा पुतिन अभी ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देंगे वो ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद ही उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे